आयुष्मान योजना घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोऑर्डिनेटर के घर से 16.5 लाख रुपये बरामद

Subscribe & Share

रांची, 06 अप्रैल 2025 : झारखंड में आयुष्मान भारत योजना घोटाले को लेकर जारी जांच में शुक्रवार को शुरू हुई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी शनिवार को पूरी हो गई। इस छापेमारी में ईडी की टीम को 16.5 लाख रुपये, फ्लैट और जमीन से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस जैसे लैपटॉप, मोबाइल और टीपीए ऑफिस से जब्त डिवाइस मिली हैं। इन सभी दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच शुरू कर दी गई है।

झारखंड के रांची स्थित सदर अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान योजना के जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रंजन के घर से 16.5 लाख रुपये बरामद हुए, जबकि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश के घर से दो लाख रुपये मिले। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर फ्लैट और संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

ईडी की टीम अब बरामद राशि और संपत्ति के स्त्रोत की जांच कर रही है और इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए संबंधित लोगों को नोटिस भेजे जाने की संभावना है। पूछताछ के लिए जिन व्यक्तियों को बुलाया जाएगा, उनमें पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश, आयुष्मान योजना के जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रंजन, टीपीए के अधिकारी, पूर्व अतिरिक्त निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, वैभव राय, हजारीबाग स्थित सदर अस्पताल के संचालक और गुमला निवासी आयुष्मान योजना के कोऑर्डिनेटर शंकर चौधरी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

इस छापेमारी में ईडी की टीम ने झारखंड के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 21 स्थानों पर भी कार्रवाई की। झारखंड में रांची के अलावा गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर और बोकारो में भी छापेमारी की गई। ईडी अब इन सभी मामलों की गहन जांच कर रही है और घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बना रही है।


संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी”

× Subscribe