कटहल मोड़ पर ऑटो चालक ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, घायल जवान रिम्स में भर्ती; आरोपी फरार

Live ख़बर

रांची, 09 जून, 2025: राजधानी रांची के कटहल मोड़ पर बेतरतीब तरीके से ऑटो लगाने को लेकर हुए विवाद में एक ऑटो चालक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, कटहल मोड़ पर अक्सर ऑटो चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से ऑटो खड़े किए जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। पुलिस द्वारा पहले भी इन चालकों को व्यवस्थित ढंग से ऑटो लगाने के निर्देश दिए गए थे। आज भी जब एक पुलिसकर्मी ऑटो चालकों को व्यवस्थित करने का प्रयास कर रहे थे, तो एक ऑटो चालक ने उनसे उलझते हुए मारपीट शुरू कर दी।

इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी ऑटो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इस घटना ने एक बार फिर शहर के चौक-चौराहों पर ऑटो चालकों की बढ़ती मनमानी और पुलिसकर्मियों के साथ उनके दुर्व्यवहार की प्रवृत्ति को उजागर कर दिया है।

पुलिस प्रशासन ने कहा है कि आरोपी ऑटो चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


राजेश मोहन सहाय
समाचार संपादक (राँची)

FREE SUBSCRIPTION