सहरसा : बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम और दरभंगा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दरभंगा जिले के टॉप-10 वांछित अपराधी बैजनाथ यादव उर्फ बैजू यादव को कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। बैजनाथ यादव, जो कि सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के निवासी हैं, को दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र में 09 जून 2022 को दर्ज अपराध संख्या 207/22 के तहत हत्या (धारा 302), साजिश (धारा 120(बी)) और आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि बैजनाथ यादव का नाम ईन्दल यादव की हत्या में भी सामने आया था, जो कि रामचन्द्र यादव के पुत्र थे और उनकी हत्या कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र में हुई थी।
इस आरोपी के खिलाफ सहरसा और दरभंगा जिलों के विभिन्न थानों में हत्या और आम्र्स एक्ट से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
यह गिरफ्तारी कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, और संबंधित पुलिस टीम की इस सफल कार्रवाई पर बधाई दी जाती है।