बिहार पुलिस मुख्यालय : अरवल, 05 फरवरी 2025: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और अरवल जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अरवल जिले का वांछित नक्सली बंगाली मांझी उर्फ चन्द्रदीप मांझी, पिता- स्व. कृत मांझी, निवासी- आजाद नगर, थाना किंजर, जिला अरवल को पटना जिले के सिगोरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के दौरान छापेमारी के दौरान करपी थाना कांड संख्या 287/24, दिनांक 13 दिसंबर 2024, धारा 308(3)/308(4)/326(एफ)/ 326(6)/111(5)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महत्वपूर्ण जानकारी: दिसंबर 2024 में, लेवी नहीं मिलने के कारण नक्सलियों ने अरवल जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को आग लगाकर जला दिया था, जिसमें बंगाली मांझी उर्फ चन्द्रदीप मांझी शामिल था।
इस नक्सली के खिलाफ अरवल, जहानाबाद, नवादा और पटना जिले के विभिन्न थानों में नक्सल कांड, हत्या और रंगदारी समेत कुल 12 कांड दर्ज हैं।
यह गिरफ्तारी नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।