रितेश सिन्हा : 03 फ़रवरी 2025 : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सोमवार की रात को बाबा बासुकीनाथ और माता पार्वती का तिलकोत्सव धूमधाम से और विधिपूर्वक संपन्न हुआ। यह तिलकोत्सव वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार आयोजित किया गया। इस अवसर पर दुमका के एसडीएम और मंदिर न्यास समिति के सचिव कौशल किशोर और बीडीओ एवं बासुकीनाथ मंदिर के प्रभारी कुंदन भगत ने संयुक्त रूप से यजमान बनकर इस आयोजन की विधिवत प्रक्रिया को संपन्न कराया।
तिलकोत्सव के दौरान मंदिर के पुजारी कृष्णानंद चौधरी (डब्लू बाबा) ने तिलक सामग्री बाबा बासुकीनाथ को समर्पित की। इसमें बाबा को पीतांबरी धोती, गमछा, चांदी की अंगूठी, चांदी का सिक्का, फल प्रसाद, विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ और माता पार्वती को साड़ी, श्रृंगार सामग्री एवं अन्य सामान चढ़ाए गए।
इस अवसर पर मंदिर के विदकारी फुलेश्वर कुमार अपनी धर्मपत्नी अनीता देवी और बहन पानो देवी के साथ पुआ पकवान और फल की टोकरी लेकर बाजे-गाजे के साथ बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे। तिलकोत्सव के दिन मंदिर परिसर में हर्षोल्लास और खुशियों का माहौल था। देर रात तक बाबा बासुकीनाथ और माता पार्वती का तिलकोत्सव विधिपूर्वक संपन्न होने के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया।
तिलकोत्सव के इस उत्सवी अवसर पर मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से सजाया गया था। इस आयोजन में कुंदन झा, सारंग बाबा, जरमुंडी सीओ संजय कुमार, पूजा सहायक आशीष झा, मंदिर सुरक्षा गार्ड कपिलदेव पंडा, उदय मंडल, प्रबंधक सुभाष राव सहित मंदिर के दर्जनों कर्मचारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।