नितीश का भागलपुर को 1235 करोड़ रूपये की सौगात

Subscribe & Share

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने चुनावी बर्ष में अपने प्रगति यात्रा के क्रम में आज भागलपुर को 1234.25 करोड़ की 141 योजनाओं का सौगात दिया। स्थानीय बहादुरपुर उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 1087.41 करोड़ रूपये की 83 योजनाओं का उद्घाटन और 146.84 करोड़ रूपये की 58 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज सुबह हेलीकॉप्टर से हवाई अड्डा पर आकर सड़क मार्ग से भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय, बहादुरपुर उच्च विद्यालय, बौंसी रेलवे पुल, आइ ट्रिपल सी जाकर विविध कार्यक्रम में हिस्सा लिया और समाहरणालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

इन योजनाओं का उद्घाटन हुआ

नगर विकास व आवास विभाग (स्मार्ट सिटी भागलपुर) की 18, भवन निर्माण विभाग की छह, पथ निर्माण विभाग की एक, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग और योजना व विकास विभाग की दो, लघु जल संसाधन विभाग की 11, श्रम संसाधन विभाग व बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड की दो, पंचायती राज्य विभाग व योजना विभाग की एक, ग्रामीण विकास विभाग की 32, स्वास्थ्य विभाग की एक, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की एक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की एक, कृषि विभाग की पांच और पुलिस भवन निर्माण निगम की दो योजनाओं का उद्घाटन हुआ।

इन योजनाओं का शिलान्यास हुआ

भवन निर्माण विभाग की दो, नगर विकास व आवास विभाग (स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर) की एक, स्वास्थ्य विभाग की तीन, ग्रामीण विकास विभाग की 35, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग और योजना व विकास विभाग की तीन, समाज कल्याण विभाग और योजना व विकास विभाग की एक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम 10 और शिक्षा विभाग की एक योजना का शिलान्यास हुआ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन घोषणाओं से भागलपुर जिले के विकास को एक नई दिशा मिलेगी. यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, उद्योग और प्रशासनिक सुधार से जुड़ी ये योजनाएं न केवल शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, बल्कि आम जनता को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe