बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, 15 फरवरी 2025 को बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम ने अरवल जिले के टॉप 10 अपराधियों में से एक और पटना तथा नालंदा जिलों का कुख्यात अपराधी भूषण शर्मा उर्फ भूषण सिंह को गिरफ्तार किया है। भूषण शर्मा को जहानाबाद में 27 दिसंबर 2023 को हुए डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसे किंजर थाना कांड संख्या 165/23, धारा 395 भारतीय दंड संहिता (डकैती) के तहत दर्ज किया गया था।
इसके अलावा, भूषण शर्मा का नाम 31 जुलाई 2023 को पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र में घटित चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में भी सामने आया था। इस अपराधी के खिलाफ पटना, नालंदा, अरवल, भोजपुर, और रोहतास जिलों में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, झारखंड के बोकारो जिले के बालाडीह थाना में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है।
यह गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, क्योंकि भूषण शर्मा कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है और उसकी गिरफ्तारी से इन अपराधों में राहत मिल सकती है।