भारतीय सेना और कोल इंडिया देश की सबसे भरोसेमंद संस्थाएं: जनरल वेद प्रकाश मलिक (से.नि.)

Live ख़बर

रांची, 28 मई, 2025 – कोल इंडिया और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की 50 गौरवशाली वर्षों की यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती व्याख्यान श्रृंखला के तहत आज रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष एवं कारगिल युद्ध के नायक, जनरल वेद प्रकाश मलिक (PVSM, AVSM) (से.नि.) ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) श्री निलेंदु कुमार सिंह द्वारा जनरल मलिक को सम्मानित करने के साथ हुई। इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलन और कोल इंडिया के कॉरपोरेट गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में जनरल वी.पी. मलिक ने कोल इंडिया और सीसीएल को उनकी स्वर्णिम यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “कोल इंडिया और सीसीएल जैसी संस्थाओं में भारतीय सेना जैसी ही विशेषताएँ हैं – नेतृत्व, अनुशासन, समर्पण और सेवा। ये देश की सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय संस्थाएं हैं, क्योंकि हमें हारना पसंद नहीं है।” उन्होंने ‘ऑपरेशन विजय’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सैन्य यात्रा को साझा करते हुए सेना के अदम्य साहस, शौर्य और जज्बे को विस्तार से बताया। उन्होंने जोर दिया कि “नाम, नमक और निशान” सिर्फ सेना के लिए नहीं, बल्कि प्रत्येक संस्था के लिए मार्गदर्शक मूल्य होने चाहिए।

जनरल मलिक ने सीआईएल और सीसीएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को देश के ऊर्जा तंत्र की रीढ़ बताया और उनके सामाजिक एवं सामुदायिक योगदान की भी सराहना की।

सीसीएल के सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि देश के एक महान योद्धा, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अतुलनीय योगदान दिया, आज हमारे मंच पर उपस्थित हैं। सीसीएल सदैव राष्ट्र सेवा, सामाजिक उत्थान और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है।”

इस व्याख्यान श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य कोल इंडिया लिमिटेड की स्वर्णिम यात्रा का उत्सव मनाने के साथ-साथ युवा कर्मियों को राष्ट्रभक्ति एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया, जहाँ सीसीएल के सीएमडी, निदेशकगण एवं अन्य कर्मियों ने जनरल मलिक से विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सटीक और स्पष्ट उत्तर दिया। इस प्रेरणादायक सत्र का सीधा प्रसारण (लाइव वेबकास्ट) भी किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उत्साहपूर्वक जुड़े रहे।

यह उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पीएम प्रसाद के कुशल नेतृत्व में ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से होता रहा है, जो कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ संगठनात्मक संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्षनाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी संचालन) श्री सी. एस. तिवारी, निदेशक (परियोजना/योजना) श्री शंकर नागाचारी, कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ईडी – सीएसआर) श्री ओपी मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (ईडी – आईआईसीएम) श्रीमती कामाक्षी रमन, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण शामिल थे। कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


Anjaan Jee
Editor in chief & Publisher