सारण लोकसभा सीट पर पिछले दिन हुए मतदान के दौरान राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन प्रशासन ने किसी तरह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करा लिया. दोनों पाटिर्यों के कार्यकर्ता सोमवार को उस वक्त उलझ गये जब छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 118 और 119 पर वोटिंग खत्म होने के करीब आधे घंटे पहले रोहिणी आचार्या लालू परिवार के करीबी भोला यादव और दूसरे समर्थकों के साथ पहुंच गयीं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों का आरोप था कि रोहिणी आचार्या अपने समर्थकों के साथ बूथ छापने आयी हैं. बढ़ते बवाल के बीच रोहिणी आचार्या पुलिस सुरक्षा में जैसे-तैसे वहां से निकल पायीं.
आज सुबह भिखारी ठाकुर चौक के पास प्राथमिक विद्यालय बड़ा तेलपा के समीप भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने लगे. इसी दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में तीन लोगों को गाली लगी है, जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दूसरे घायल की मौत इलाज के दौरान हो जाने की खबर है.
मृतक नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी नागेंद्र राय के 26 वर्षीय चंदन कुमार, जबकि घायलों में शंभू राय के 30 वर्षीय पुत्र गुडु राय और विदेशी राय के 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. घायल मनोज के कमर में गोली लगी है, जबकि गुड्डू राय के सिर में गोली मारी गई है.
इलाके में भारी तनाव है. राजद कार्यकर्ता सड़क को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. वहीं इस बवाल के बाद जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है.