दानापुर के सगुना खगौल रोड स्थित जीवा आभूषण दुकान में नकदी और आभूषणों की लूट की घटना सामने आई है, जिसमें करीब 40 से 50 लाख रुपये की चोरी हुई है। यह वारदात दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटपाट की।
दुकान के कर्मचारियों के अनुसार, पांच से ज्यादा बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में आए, फिर उन्होंने हथियारों के बल पर कर्मचारियों को धमकाया और आभूषणों को बैग में भरकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर में सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है।