पटना, 10 अप्रैल, 2025: बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को आज एक बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की एक विशेष टीम ने आज दिनांक 10.04.2025 को पटना जिला के वांछित नक्सली राम सूरज मोची उर्फ गोप जी, पिता स्वर्गीय चाई मोची, साकिन दहिया, थाना पियरपुरा, जिला पटना को खिरीमोड़ (पटना) थाना कांड संख्या 06/19 दिनांक 06.01.19 धारा 427/236 भा.द.वि. एवं 17 सीएलए एक्ट में खिरीमोड़ थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त नक्सली के विरुद्ध पटना जिला के विभिन्न थानों में नक्सल कांडों के साथ-साथ हत्या एवं आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। एसटीएफ द्वारा इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।