ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, भारत में आज राष्ट्रीय शोक

ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, भारत में आज राष्ट्रीय शोक
Spread the love

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और सात अन्य की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत पर भारत सरकार ने मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. आज देशभर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, भारत में आज राष्ट्रीय शोक

ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हादसे में मौत, भारत में आज राष्ट्रीय शोक

हेलिकॉप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की आकस्मिक मौत एक दुखद घटना है. इन्होंने चीन और पाकिस्तान की ओर से दबाव डाले जाने के बावजूद चाबहार बंदरगाह भारत को सौंपने का रास्ता साफ किया. यही नहीं, ईरान के इस्लामिक देश होने के बाजवूद रईसी ने कश्मीर के मसले पर भी हमेशा भारत का समर्थन किया.

भारत ने बीते सप्ताह ही ईरान के साथ चाबहार स्थित शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन व विकास के लिए 10 वर्ष का अनुबंध किया है. यह बंदरगाह भारत को अफगानिस्तान और मध्य एशियाई देशों तक पहुंच का रास्ता देता है. चीन ने पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह पर जब से पैर जमाए हैं, तभी से भारत के लिए रणनीतिक तौर पर यह जरूरी हो गया था कि अरब सागर में भारत अपने व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए चाबहार में मौजूद रहे. 2003 में पहली बार भारत-ईरान के बीच इस बंदरगाह के विकास और संचालन को लेकर सहमति पत्र पर दस्तखत किए गए थे. लेकिन, दो दशक तक बंदरगाह से संचालन का दीर्घकालिक समझौता अलग-अलग कारणों से लटकता रहा. 2017 में भारत ने बेहेश्ती बंदरगाह पर टर्मिनल का निर्माण कर उसका संचालन शुरू कर दिया. लेकिन, दीर्घकालिक समझौता 2024 में हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Hello! Join our WhatsApp Group for News updates

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Subscribe