बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) : 10.02.2025 – बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम और किशनगंज जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 09.02.2025 को किशनगंज जिले का टॉप 10 अपराधी मंगलु उर्फ मंगला उर्फ जमशेद आलम (पिता- अब्लुल रशीद, निवासी- मौनिभीठा, थाना- ग्वालपोखर, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल) को किशनगंज थाना कांड संख्या 183/15 दिनांक 25.02.2015 के तहत धारा 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट और 3/4 एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत ग्वालपोखर (पश्चिम बंगाल) थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है: यह अपराधी अपने अन्य सहयोगी अपराधियों के साथ मिलकर 25.05.2015 को किशनगंज के एक बैंक शाखा को लूटने की योजना बना रहा था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र, जिन्दा कारतूस और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए थे। हालांकि, अपराधी मंगलु उर्फ मंगला उर्फ जमशेद आलम भागने में सफल हो गया था।