ड्राईवर को बांधकर जिंदा जलाने की घटना से दहला दुमका

दुमका से एक सनसनीखेज
Spread the love

दुमका से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक शख्‍स को स्‍कॉर्पियो में बांधकर जिंदा जला दिया गया है. घटना को जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा चिकनिया और चंदना गांव के बीच कच्ची सड़क पर अंजाम दिया गया. गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे चालक 50 वर्षीय मोहन दास को स्काॅर्पियो में बांधकर जिंदा जलाया गया.

मृतक इसी प्रखंड के चंदना गांव का रहने वाला था और बासुकीनाथ नगर पंचायत के सरडीहा गांव निवासी बिनोद राय की स्कार्पियो चलाता था. पुलिस ने शव कब्जे में लिया है. रांची से एफएसएल की टीम आने के बाद अब शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

सुबह जली हुई स्काॅर्पियो देखने के बाद सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल और पांचू दास मौके पर पहुंचे. उनसे सूचना मिलने पर जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हर बिंदु पर जांच की. मृतक मोहन दास की पत्नी माधुरी देवी व बहन सरस्वतीया देवी पति के हत्या की आशंका जताई है. उसने बताया कि हो न हो किसी ने उसके पति के हाथ पैर बांधकर पहले वाहन में डाला और फिर पेट्रोल छिड़ककर वाहन में आग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी. चालक मोहन दास बुधवार की शाम को गाड़ी मालिक के रिश्तेदार दुधानी गांव के जसविंदर माल के परिवार को नोनीहाट का यज्ञ मेला लेकर गया था. नोनीहाट से वापस दुधानी लौटने के क्रम में स्काॅर्पियो को उसने ही ड्राइव किया था. पहले कुशमाहा चिकनिया स्थित रामजीवन होटल में पूरे परिवार के लिए खाना पैक कराया. ड्राईवर ने भी होटल से पनीर पैक कराया. रात एक बजे के करीब मोहन ने घर छोड़ा और चला गया.

जरमुंडी

एसडीपीओ जरमुंडी, संतोष कुमार ने बता की यह हादसा नहीं हत्या लग रही है. मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा. अनुसंधान के लिए रांची से टीम आ रही है. वह वैज्ञानिक व अत्याधुनिक तरीके से जांच करेगी. अभी शव वाहन में ही पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Hello! Join our WhatsApp Group for News updates

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Subscribe