गणतंत्र दिवस पर ओलमा काउंसिल द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित

Subscribe & Share

दिलावर अंसारी | कटोरिया (बांका): गणतंत्र दिवस के अवसर पर ओलमा काउंसिल ने सैकड़ों असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन बांका जिले में किया गया, जहां ओलमा काउंसिल के जिला सचिव मुफ्ती मुस्तकीम अहमद और अध्यक्ष कमाल मुस्तफा ने कंबल वितरण कर समाज के गरीब वर्ग के लोगों को राहत प्रदान की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब फतेह अली खान रहे, जिन्होंने इस नेक कार्य की सराहना की और कहा कि ओलमा काउंसिल जैसे संगठनों की वजह से गरीबों और असहायों की मदद हो पा रही है। इस अवसर पर कंबल पाकर सैकड़ों लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली, और उन्हें ठंड से राहत मिली।

मुफ्ती मुस्तकीम अहमद ने कहा कि ओलमा काउंसिल के सदस्य हमेशा से समाज की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के प्रकोप से परेशान वृद्ध और असहाय लोगों की मदद के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

ओलमा काउंसिल ने कई वर्षों से इस प्रकार के समाजसेवी कार्यों में अपनी भूमिका निभाई है। संस्था के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा करना ही असली मानवता है। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मुफ्ती कमाल मुस्तफा, सचिव मुफ्ती मुस्तकीम अहमद, मौलाना मुजल्लिम सहाब, मौलाना हिदायत सहाब, मो. सद्दाम अंसारी, गुलाब अंसारी, सिराजुल इस्लाम, एहसान अंसारी, सव्वाल अंसारी, हाफिज अजहर अंसारी, रजाउल अंसारी, वार्ड सदस्य सद्दाम अंसारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

यह पहल निश्चित रूप से इस ठंड में असहाय और गरीब लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe