प्रयागराज :महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान स्नान बहुत अच्छा और भव्य

Subscribe & Share

वसंत पंचमी पर महंत रवींद्र पुरी ने अमृत स्नान को भव्य बताया। प्रयागराज महाकुंभ में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। प्रशासन सुरक्षा को लेकर चौकस है, 60 हजार जवान तैनात हैं, और 2750 CCTV लगाए गए हैं। विदेशी श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की भव्यता को अद्भुत बताया।

संजय बिनीत : वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा- स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा। सभी सुखी रहें। सभी को आशीर्वाद। जनता को स्नान करने का अवसर मिले यही हमारा प्रयास है। सभी संत आम आदमी को स्नान का लाभ मिले, इसके लिए प्रयासरत। प्रयागराज महाकुंभ में 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है और अबतक लगभग 1 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है और अनुमान है कि आज चार करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगाकर पुण्य स्नान करेंगे।

मौनी अमावस्या पर हुयी दुखद भगदड़ से सबक लेकर प्रशासन पुरे अलर्ट है, स्वयं योगी आदित्यनाथ जी भी लखनऊ वार रूम में सुबह तीन बजे से डटे हुये स्थिति का जायजा ले रहें हैं। सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे। फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया। एक-एक करके 13 अखाड़े स्नान करेंगे।हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। महाकुंभ के आज 22 वें दिन लोगों का उत्साह देखने योग्य है, हर हर गंगे और हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय है।

संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किमी पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे हैं। भीड़ देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया। मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे हैं। महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए IPS को भी उतारा गया है। हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। 2750 CCTV भी लगाए गए हैं। लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी तड़के 3 बजे से खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है‌।

आज पूरे मेला क्षेत्र में व्यवस्थाएं अच्छी हैं। पांटून पुल खुले हुए हैं। इस वजह से न तो संगम और न ही अखाड़ा क्षेत्र में लोग इकट्ठा हैं। श्रद्धालु लगातार आ और जा रहे हैं। महाकुंभ में पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा- महाकुंभ अविश्वसनीय है। इतिहास में पहली बार इतने सारे लोग एक साथ महास्नान किया। हम सब एक हैं। हर-हर महादेव!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe