डॉ. प्रेम कुमार ने राज्य योजनांतर्गत पैक्सों और व्यापार मंडलों में नवनिर्मित गोदामों का उद्घाटन किया

Subscribe & Share

पटना, 02 अप्रैल, 2025: माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ. प्रेम कुमार ने राज्य योजनांतर्गत पैक्सों और व्यापार मंडलों में 30 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से 42,300 मीट्रिक टन क्षमता वाले 57 नवनिर्मित गोदामों का उद्घाटन गया में ऑनलाइन माध्यम से किया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों में गोदामों का उद्घाटन हुआ, जिसमें गया जिले में सर्वाधिक 11, सीतामढ़ी में 10, सारण में 8, सुपौल में 7, कैमूर में 5, सहरसा और समस्तीपुर में 4-4, बांका में 2, वैशाली और नवादा में 2-2, नालंदा और भागलपुर में 1-1 गोदामों का उद्घाटन हुआ।

इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि पैक्सों और व्यापार मंडलों में गोदाम निर्माण योजना के तहत किसानों को अपनी उपज को सुरक्षित रखने की सुविधा मिल रही है, जिससे वे अपनी उपज को उचित मूल्य मिलने तक सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य न केवल फसलों की बर्बादी को रोकना है, बल्कि किसानों को भंडारण सुविधाएं देकर उन्हें उचित मूल्य दिलाना भी है, साथ ही ग्रामीण स्तर पर कृषि संरचना को सुदृढ़ करना है।

कृषि रोड मैप 2023-28 के तहत गोदाम निर्माण की महत्ता

राज्य के कृषि रोड मैप 2023-28 में गोदाम निर्माण को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसके अंतर्गत पैक्सों और व्यापार मंडलों में 200 मीट्रिक टन, 500 मीट्रिक टन और 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है। बिहार सरकार की पैक्स गोदाम निर्माण योजना का उद्देश्य किसानों को फसलों का सुरक्षित भंडारण उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत पैक्स समितियों को सहायता प्रदान करके आधुनिक गोदामों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके और बिचौलियों की भूमिका कम हो सके।

सरकार द्वारा वित्तीय सहायता और अनुदान

इस योजना के तहत गोदाम निर्माण के लिए राज्य सरकार समितियों को कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान और 50 प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण प्रदान कर रही है। समितियों को केवल उपयुक्त स्थल का चयन करके जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रस्ताव समर्पित करना होता है।

गोदामों का बहुउद्देश्यीय उपयोग

राज्य में पैक्सों द्वारा बनाए गए गोदाम केवल भंडारण स्थल के रूप में नहीं, बल्कि इन्हें बहुउद्देश्यीय भी बनाया जा रहा है। इन गोदामों में पैक्स समितियों के कार्यालय, कॉमन सर्विस सेंटर, जन वितरण दुकाने, खाद-बीज दुकाने आदि भी संचालित की जाती हैं।

राज्य में अब तक 7,915 गोदामों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, जिससे राज्य में 15 लाख 67 हजार मीट्रिक टन भंडारण क्षमता का सृजन हुआ है। सहकारिता विभाग के माध्यम से विभिन्न जिलों में आईसीडीपी के तहत भी गोदाम निर्माण कार्य चल रहा है।

आज के इस कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के सचिव श्री धर्मेंद्र सिंह, अपर सचिव श्री अभय कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी श्री भरत कुमार, प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां और जिला सहकारिता पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।


संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी”

× Subscribe