बिहार पुलिस के 655 कर्मियों को 1.25 करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत

Subscribe & Share

पटना, 07 मार्च 2025: बिहार पुलिस के केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक आज पटना स्थित सरदार पटेल भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्री विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार ने की। इस बैठक में कुल 655 पुलिसकर्मियों (लाभार्थियों) को 1,25,19,100 रुपये (1 करोड़ 25 लाख 19 हजार 100 रुपये) की अनुदान राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गई।

बैठक में श्री कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), श्री एन. के. आज़ाद, अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं एवं वितंन), डॉ. कमल किशोर सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (बजट, अपील एवं कल्याण), श्री बच्चू सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे), श्री सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा एवं आर्थिक अपराध इकाई), श्री एम. आर. नायक, अपर पुलिस महानिदेशक (बि.वि.स.पु.), और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्य निर्णय:

  1. बिहार पुलिस परोपकारी कोष: 62 आवेदनों को स्वीकृत कर 6,90,000 रुपये (छह लाख नब्बे हजार रुपये) की राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया।
  2. मृतक कर्मियों के आश्रितों के लिए अनुदान: पुलिस आदेश संख्या 210/88 के अंतर्गत सेवाकाल में मृत कर्मियों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुदान राशि की अवधि को 20 वर्षों से बढ़ाकर 25 वर्ष करने का निर्णय लिया गया, जो 07 मार्च 2025 से प्रभावी होगा।
  3. बिहार पुलिस शिक्षा कोष: कुल 514 आवेदनों में से 505 आवेदनों को स्वीकृत कर 96,26,100 रुपये (छियानवे लाख छबीस हजार एक सौ रुपये) का भुगतान किया जाएगा।
  4. बिहार पुलिस सहाय्य कल्याण कोष: 94 आवेदनों में से 88 आवेदनों को स्वीकृत कर 22,03,000 रुपये (बाईस लाख तीन हजार रुपये) का भुगतान किया जाएगा।

कुल मिलाकर: 655 लाभार्थियों को 1,25,19,100 रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई, जो उनके कल्याण और सहायता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार पुलिस हमेशा अपने कर्मियों के कल्याण के लिए तत्पर रहती है और इस निर्णय से पुलिसकर्मियों को संबल मिलेगा।

× Subscribe