मधेपुरा : बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम और भागलपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मधेपुरा जिले के 50 हजार रुपये के इनामी और आजीवन सजा पाए कुख्यात अपराधी राजेश मंडल उर्फ़ हरिशचंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी भागलपुर जिले के अंतिचक थाना क्षेत्र स्थित बाबा बटेश्वर स्थान से की गई।
राजेश मंडल 17 वर्षों से न्यायिक अभिरक्षा से फरार था और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। वह मधेपुरा जिले के अरजपूर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद, चैसा थाना के चैकीदार कपिलदेव शर्मा, भूदेव शर्मा और टोकसन शर्मा की हत्या में शामिल था।
इस अपराधी पर मधेपुरा और नवगछिया जिले के विभिन्न थानों में हत्या, आम्र्स एक्ट और न्यायिक अभिरक्षा से फरार होने समेत कई अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद उसे कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।