12 जिलों के सीएम एक्सेलेंस स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों की ट्रेनिंग शुरू

Spread the love

Ranchi : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) में मंगलवार से प्रोजेक्ट इंपैक्ट (PRAYAS cum Project IMPACT) से संबंधित दस दिवसीय कार्यशाला के दूसरे फेज की शुरुआत हुई. इसमें जेसीइआरटी के निदेशक आदित्य रंजन (IAS) ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के उद्देश्य, इसके लाभ, क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी.

प्रशिक्षण में राज्य भर के 12 जिलों के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों (गैर आवासीय) के प्राचार्य और एक शिक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे चरण में सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, सिमडेगा, चतरा के प्राचार्यों और शिक्षकों ने भाग लिया.

गौरतलब है कि प्रोजेक्ट इंपैक्ट की ट्रेनिंग के लिए यह दूसरा बैच है. इस दौरान ट्रेनिंग में शामिल प्रतिभागियों को फिल्म दिखाया जाता है. स्टूडेंट्स की तरह असेंबली कराई जाती है. योग, मेडिटेशन, जुम्बा,  एयरोबिक्स, गिल्ली डंडा, कंचा,  रस्साकशी, पिट्टो जैसे पारंपरिक खेलों की जानकारी दी जाती है. उन्नत खेती, साफ सफाई, वाल पेंटिंग वगैरह भी टीचर से कराया जाता है जो अपने स्कूलों में बी स्टूडेंट्स को बता सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Hello! Join our WhatsApp Group for News updates

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Subscribe