बिहार पुलिस मुख्यालय : बेगूसराय, 05 फरवरी 2025: बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बेगूसराय जिले के टॉप-10 वांछित अपराधी रवि कुमार यादव, पिता- राजीव रंजन कुमार उर्फ कांगो यादव, निवासी- हीरा टोल, थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापेमारी के दौरान की गई।
इस संदर्भ में साहेबपुर कमाल थाना में कांड संख्या 25/25, दिनांक 05 फरवरी 2025 को धारा 191(2)/223/352/109(1) बीएनएस और 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामदगी:
- देशी पिस्टल – 01
- जिंदा कारतूस – 02
- खोखा – 01
- मोबाईल – 01
उल्लेखनीय है कि रवि कुमार यादव के खिलाफ बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना में रंगदारी, डकैती और आम्र्स एक्ट सहित कुल 09 कांड दर्ज हैं।
इस सफलता को लेकर बिहार एसटीएफ की टीम को बधाई दी जा रही है और आगे भी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया गया है।