पटना में राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 2.0 का भव्य शुभारंभ

Subscribe & Share

पटना, 8 अप्रैल, 2025: आज दिनांक 08.04.2025 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना के परिसर में राज्य स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 2.0 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन में राज्य के सभी 38 जिलों से कुल 315 प्रतिभागी शिक्षक (125 पुरुष शिक्षक एवं 190 महिला शिक्षक) अपने स्वयं निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।

इस प्रतियोगिता में हिंदी विषय के 62, अंग्रेजी के 61, उर्दू के 38, पर्यावरण अध्ययन के 74 और गणित विषय के 80 उत्साही शिक्षक शामिल हुए हैं। सभी उत्कृष्ट टीएलएम प्रदर्शनों का मूल्यांकन निर्णायक दल के कुल 33 विषय विशेषज्ञ सदस्यों द्वारा किया जाएगा।

समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की प्राथमिक शिक्षा निदेशक, श्रीमती साहिला (भा.प्र.से.) के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्रीमती साहिला, जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं, ने अपने संबोधन में कहा कि टीएलएम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही, यह बच्चों में विषयवस्तु के प्रति अवधारणात्मक समझ को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी शिक्षकों के स्टॉलों पर जाकर उनके प्रदर्शनों को ध्यानपूर्वक देखा और उनकी रचनात्मकता की सराहना की।

कार्यक्रम का सफल आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना के निदेशक श्री सज्जन आर. (भा.प्र.से.) के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने भी शिक्षकों द्वारा लाए गए टीएलएम प्रदर्शनों की प्रशंसा की और उनके अथक परिश्रम से अभिभूत हुए। उन्होंने टीएलएम की उपयोगिता और इसके माध्यम से बच्चों में सीखने की क्षमता के विकास पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना के शिक्षा मनोविज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी श्रीमती विभा रानी द्वारा की गई।

इस अवसर पर श्रीमती सुषमा कुमारी, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), डॉ. रश्मि प्रभा, संयुक्त निदेशक (डायट), डॉ. सुनीता सिंह, कार्यक्रम समन्वयक, और परिषद् के सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण भी उपस्थित थे।


Santosh Srivastava
Editor in Chief and Publisher

× Subscribe