मथुरा: एमबीबीएस की छात्रा स्नेहा पाठक की असामयिक मृत्यु ने परिवार में गहरा दुख छा दिया। शनिवार शाम कानपुर से शव लेकर मथुरा पहुंचे परिजनों के लिए यह वक्त अत्यंत कठिन था। परिवारवालों ने नम आंखों से स्नेहा का अंतिम संस्कार किया, और उनके अंतिम दर्शन के लिए घर पर रिश्तेदारों और मित्रों का तांता लग गया।
परिजनों के मुताबिक, स्नेहा की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना मिलने के बाद वे तत्काल कानपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें यह दुखद जानकारी मिली कि स्नेहा की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गई है।
स्नेहा के पिता जयप्रकाश पाठक ने बताया कि शुक्रवार को वह राया स्थित अपने स्कूल में थे, जहां उनकी छोटी बेटी शालू भी बच्चों को पढ़ा रही थी। इस दौरान उनकी पत्नी का फोन आया, जिसमें बताया गया कि स्नेहा की तबीयत खराब है और उसे कॉलेज से सूचना मिली है। इसके बाद, वे और उनकी छोटी बेटी शालू तुरंत कानपुर के लिए रवाना हो गए।
स्नेहा, जो कानपुर के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं, कोरोना महामारी के कारण पांच महीने तक अपनी पढ़ाई में विघ्न का सामना कर चुकी थीं। अब वह एमबीबीएस फाइनल वर्ष के अंतिम महीने में थीं। परिवार का कहना है कि अगर कोरोना की वजह से पढ़ाई में ब्रेक नहीं आता, तो स्नेहा को पहले ही डिग्री मिल चुकी होती।
स्नेहा के निधन से परिवार सदमे में है, और उनकी मां का दिल टूट गया, जो अपने प्यारी बेटी का शव देखकर फूट-फूट कर रो पड़ीं। उपस्थित महिलाओं ने उन्हें संभाला।