सौंफ का शरबत : गर्मियों के मौसम में अपनी बॉडी को रखे हाइड्रटेड

गर्मियों के मौसम में अपनी बॉडी को रखें हाइड्रटेड
Spread the love

गर्मियों के मौसम में अपनी बॉडी को रखें हाइड्रटेड

गर्मियों के मौसम में अपनी बॉडी को हाइड्रटेड रखने के लिए हम ऐसे चीजों का सेवन करें जो हमारे शरीर में पानी की कमी न होने दे. साथ ही शरीर और पेट में ठंडक बनाए रखे. शारीर को ठंडा रखने के लिए लोग गन्ने का रस, नींबू पानी और सत्तू का शरबत बनाकर पीते हैं. लेकिन इसके अलावा आप अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए सौंफ का शरबत भी बना सकते हैं. सौंफ की तासीर काफी ठंडी होती है. साथ ही सौंफ का सेवन करने से आपकी हाजमा भी दुरुस्त होता है. इसका सेवन आपके पेट के लिए बेहतरीन है साथ ही सौंफ का शरबत शरीर को ठंडा रखने में बेहद मददगार होता है. सौंफ का शरबत बनाना बहुत आसान होता है. आपने अगर अब तक घर पर सौंफ का शरबत नहीं पीया है तो हमारी बताई रेसिपी से इसे आसानी से बना सकते हैं.

सौंफ का शरबत बनाने के लिए सामग्री:

सौंफ – 1/2 कप, नींबू रस – 2 टी स्पून, काला नमक – 1 टी स्पून, चीनी – स्वादानुसार, ग्रीन फू़ड कलर –  चुटकी भर, आइस क्यूब्स – 8-10, नमक – स्वादानुसार

सौंफ का शरबत बनाने की विधि:

सौंफ का शरबत बनाने के लिए पहले सौंफ को अच्छे से धोएं. इसके बाद सौंफ को 2 घंटे तक पानी में भिगोएं. 2 घंटे बाद सौंफ पानी से निकालकर मिक्सर जार में डाल दें. अब इसमें स्वादानुसार चीनी, काला नमक और पानी डालकर अच्छी तरह एकदम बारीकी से ग्राइंड करें. अब सौंफ के शरबत को एक बर्तन में सूती के कपड़े रखकर छान लें और बचे हुए सौंफ को एक बार फिर मिक्सर जार में डालकर ग्राइंड करें और फिर से छान लें. इस प्रक्रिया को अपनाने से सौंफ में मौजूद ज्यादातर रस शरबत में आ जाएगा. अब इसके बाद सौंफ के शरबत में एक चुटकी ग्रीन फू़ड का रंग डालें. कलर डालने से शरबत का रंग दिखने में और भी अच्छा लगता है. अब इसके बाद शरबत में 2 चम्मच नींबू का रस डालें और अच्छी तरह से उसे मिलाएं. अब गिलास में सौंफ का शरबत डालकर उसमें आइस क्यूब्स भी डालें. अब इस शरबत को आप सर्व करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Hello! Join our WhatsApp Group for News updates

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

× Subscribe