बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) : दिनांक 10.02.2025 को बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम एवं सुपौल जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुपौल जिला के पचास हजार रुपये के ईनाम (टॉप 10) कुख्यात वांछित अपराधी 01. उपदेश कुमार पिता राधेश्याम यादव, निवासी जरैला थाना त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल एवं सुपौल जिला के टॉप 10 कुख्यात वांछित अपराधी 02. मो0 रईस, पिता मो0 फिदा हुसैन, निवासी सौराजन मच्छहा, थाना प्रतापगंज, जिला सुपौल को प्रतापगंज (सुपौल) थाना कांड संख्या 22/25, दिनांक 08.02.2025, धारा 140(1)/ 103(II)/61(2)/3(5) BNS एवं 27 आम्र्स एक्ट तथा 3(i)(r)s)/3(2)(va)sc/st एक्ट में प्रतापगंज (सुपौल) थाना क्षेत्र से छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी:
- देशी पिस्टल – 01
- जिन्दा कारतूस – 01
- मोबाइल – 02
- मोटरसाइकिल – 01
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार दोनों अपराधी दिनांक 05.02.2025 को हुए प्रतापगंज थाना क्षेत्र के “जेट क्रेडिट फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड” के कर्मी अरविंद कुमार रजक, निवासी बेलही थाना प्रतापगंज, जिला सुपौल हत्याकांड के मुख्य शूटर हैं।
उक्त दोनों अपराधियों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 15.04.2024 को बंधन बैंक, प्रतापगंज शाखा के मैनेजर से 9,95,000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
उक्त दोनों अपराधियों के खिलाफ सुपौल जिला के विभिन्न थानों में रंगदारी, हत्या, लूट एवं आम्र्स एक्ट सहित कुल 10 कांड दर्ज हैं।