बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) : 12 फरवरी 2025 को बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम द्वारा पटना जिला के वांछित अपराधी विदूर कुमार, पुत्र साहेब प्रसाद, निवासी रूपसपुर थाना चिकसौरा, जिला नालंदा को फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 28/25 दिनांक 07.01.2025 धारा 310(4)(5)/121(2)(1)/109/132/352/3(5) बी0एन0एस0 एवं 25(1-बी)ए/26/27/35 आम्र्स एक्ट के तहत भागलपुर जिला के घोघा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।
यह गिरफ्तारी 7 जनवरी 2025 को फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में हुई पुलिस-अपराधी मुठभेड़ के संबंध में की गई है, जिसमें विदूर कुमार का नाम सामने आया था।