विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज पटना में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के तहत बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण द्वारा “बिहार के आर्द्रभूमि मित्रों का सामूहिक संकल्प” कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन करते हुए माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान श्री प्रभात कुमार, पीसीसीएफ (हॉफ), श्री भारत ज्योति, अध्यक्ष, बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद, श्री अरविंदर सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), और श्री एस चंद्रशेखर, सदस्य सचिव, बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम इंडो-जर्मन जैवविविधता संस्था GIZ के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर “संवाद, सहायता, शिक्षा और जागरूकता” के माध्यम से आर्द्रभूमियों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए संकल्प लिया गया।
विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2025 पर पटना में ‘बिहार के आर्द्रभूमि मित्रों का सामूहिक संकल्प’ कार्यक्रम का आयोजन
