ओएनजीसी की सामाजिक पहल: गंझूडीह में बाबा साहेब की भव्य प्रतिमा का अनावरण

Subscribe & Share

बोकारो, झारखंड, 14 अप्रैल, 2025 – तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अपनी सीबीएम परिसंपत्ति बोकारो के माध्यम से एससी/एसटी कंपोनेंट प्लान 2024-25 के अंतर्गत ग्राम गंझूडीह, गोमिया में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 8 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा स्थापित की है। यह परियोजना मार्च 2025 में सफलतापूर्वक पूर्ण हुई।

इस प्रेरणादायक पहल के तहत, डॉ. अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर भव्य प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में ओएनजीसी बोकारो के महाप्रबंधक (लॉगिंग सर्विसेज) श्री यू. वी. रमना राव और अखिल भारतीय एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ के जीएम सह अध्यक्ष श्री राम बहाल सिंह ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अनावरण कार्यक्रम से पूर्व, बौद्धाचार्य द्वारा बुद्ध वंदना और त्रिसरण पंचशील पाठ का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और शांत हो गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता देवी ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए ओएनजीसी के इस प्रयास की सराहना की और कहा, “ओएनजीसी ने बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर गंझूडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद मिसाल पेश की है। यह प्रतिमा समाज के लिए सदैव एक मार्गदर्शक बनी रहेगी।”

विशिष्ट अतिथि श्री राम बहाल सिंह ने अपने संबोधन में डॉ. अम्बेडकर के विचारों को रेखांकित करते हुए कहा, “डॉ. अम्बेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक महान विचारधारा हैं। उनका जीवन हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित करता है। यह प्रतिमा स्थानीय समाज को उनके महान आदर्शों की निरंतर स्मृति दिलाती रहेगी।”

इस अवसर पर ओएनजीसी के धनंजय मंडी, जयंत खलखो (जीएम प्रोडक्शन), मीडिया प्रभारी अजय कुमार दास, वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी अवि गाडलिंग दीपक राव, प्रबन्धक सुरक्षा अधिकारी विष्णु बहादुर पाण्डेय, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, हजारी पंचायत मुखिया तारामणि देवी, ईजी इंडिया ट्रस्ट की सचिव अनिता गोप एवं संस्था सचिव दीपचन्द गोप सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अनंत दास ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रवण कुमार दास द्वारा दिया गया, जिन्होंने ओएनजीसी के सामाजिक विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, “यह महत्वपूर्ण योगदान समाज के लिए एक स्थायी प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।”


Santosh Srivastava “Anjaan Jee”

× Subscribe