पटना, 11 अप्रैल 2025: बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति से निपटने की तैयारियों तथा संभावित सुखाड़ से बचाव के लिए किए जा रहे पूर्व प्रबंधों की गहन समीक्षा की गई।
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण के माध्यम से संबंधित विभागों को भीषण गर्मी और लू की स्थिति में तत्काल उठाए जाने वाले कदमों और संभावित सूखे की स्थिति से निपटने के लिए की गई पूर्व तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर भी समीक्षा कर जमीनी स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को विभागीय और क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को भी अपने-अपने जिलों में समीक्षा कर तैयारियों का जायजा लेने का आदेश दिया। मुख्य सचिव ने 10 अप्रैल 2025 को तेज वर्षा, आंधी-तूफान और वज्रपात के कारण हुई दुखद मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी जिलाधिकारियों को आज ही पीड़ितों के परिवारों को अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव/विशेष सचिव/संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों के अतिरिक्त महानिदेशक राज्य अग्निशमन निदेशालय, बिहार, पटना, अपर पुलिस महानिदेशक, निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग, निदेशक बिहार मौसम सेवा केन्द्र उपस्थित थे। सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”