बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) द्वारा दी गई सुचना के अनुसार बिहार एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आज 19 फरवरी 2025 को बेगूसराय के टॉप 10 अपराधियों में शामिल और 25,000 रुपये के ईनामी अपराधी बंगाली यादव को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चूल्हो यादव, पाटीखम्हा गांव से की गई।
आरोपी बंगाली यादव पर साहेबपुर कमाल थाना में कांड संख्या 168/24 दिनांक 13 जून 2023 के तहत हत्या, रंगदारी, लूट और कई अन्य गंभीर आरोप थे। इन आरोपों में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 341, 386, 302, 379, 120बी, 504 और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
ज्ञात हो की पिछले साल 12 जून 2024 को बंगाली यादव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में मछली व्यवसायी गोपाल सहनी से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। जब गोपाल सहनी ने रंगदारी की रकम नहीं दी, तो अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी।
इस सफलता के साथ बिहार पुलिस और एसटीएफ ने राज्य में अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और मजबूत किया है, और यह गिरफ्तारियां अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने का इरादा नहीं रखती।
बंगाली यादव की गिरफ्तारी बेगूसराय जिले के अपराधों पर काबू पाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है, और इस तरह की संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।