आज से बिहार में मैट्रिक परीक्षा 1677 केन्द्रों पर15.85 लाख परीक्षार्थी

Subscribe & Share

न्यूज़ डेस्क : आज से बिहार में मैट्रिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इस मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में कुल 1585868 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि इस वर्ष मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे 15,85,868 विद्यार्थियों में 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं हैं। कुल 1677 परीक्षा केन्द्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जा रही है।

“छात्रों को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही सेंटर के अंदर चले जाएं. विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं है। परीक्षा हॉल में किसी प्रकार की भी डिजिटल उपकरण का प्रवेश वर्जित है.”- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित है‌।अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि अगर छात्र जूता-मोजा पहनकर आते हैं तो उसे एग्जाम हॉल के बाहर ही उतारना होगा।

आनंद किशोर ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्राओं की संख्या अधिक है और यह राज्य सरकार की बालिका उत्थान के लिए प्रभावी विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन का परिचायक है। उन्होंने बताया है की प्रथम पाली में कुल 792987 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 4,07,082 छात्राएं और 3,85,905 छात्र सम्मिलित हैं। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 792881 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमें 4,11,040 छात्राएं और 3,81,841 छात्र शामिल हैं।

आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर पटना जिला में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 71,669 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। वहीं भागलपुर जिले के 63 केंद्रों पर 47,956 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों और पर्याप्त पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी केंद्रों पर दो कैमरे या सीसीटीवी कैमरे की मदद से परीक्षा की निगरानी करायी जायेगी।

परीक्षा के दौरान आवागमन में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए विक्रमशिला सेतु पर सुबह 7.30 से परीक्षा प्रारंभ होने तक बड़े और भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe