संजय कुमार विनीत : विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर बीजेपी ने पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन, ब्रेनवॉशिंग और कट्टरपंथ के लिए युवाओं को पाकिस्तान दूतावास में ले जाने और पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने को लेकर सवाल खड़े करते हुए बडे़ ही गंभीर आरोप लगाये गये हैं। वहीं बगैर देरी के गौरव गोगोई ने इसे हास्यास्पद और मनोरंजक बताते हुए पलटवार किया कि अगर मेरी पत्नी आईएसआई ऐजेंट है तो मैं रा एजेंट हुं। चुंकि ये देश की सुरक्षा का मामला है। इस पर गैर जिम्मेदाराना आरोप – प्रत्यारोप स्वीकार्य नहीं, पर समुचित जांच तो आवश्यक है ही।
दरअसल, जब हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तानी प्रतिष्ठान से संभावित संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने की गतिविधियों के बारे में चिंता जताई गई थी। इन रिपोर्ट्स ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ को पाकिस्तान के प्रतिष्ठान से जोड़ने वाली रिपोर्ट्स पर टिप्पणी की और कहा कि इस मामले में गंभीर सवाल उठते हैं, जिन्हें बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जा सकता। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि बहुत गंभीर और परेशान करने वाले तथ्य सामने आए हैं कि विपक्ष के उप नेता, गौरव गोगोई उनकी पत्नी का पाकिस्तान और आईएसआई से संबंध है। मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूँ कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोल्बर्न, तौकीर शेख के साथ संबंध रखती हैं जो पाकिस्तान योजना आयोग में सलाहकार हैं।
यह एक गंभीर मुद्दा है जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है। इसे लेकर काग्रेस को घेरने का बीजेपी को एक मुद्दा मिल गया है। भाजपा राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे को घेर पूछ रही है कि गौरव गोगोई क्यों नहीं बाहर आकर एलिजाबेथ के आईएसआई और पाकिस्तान के साथ संबंधों के स्पष्ट विवरण देते है और एलिजाबेथ कोल्बर्न पाकिस्तानी आईएसआई एजेंटों के साथ क्यों काम कर रही हैं?
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर धर्मांतरण गिरोह में भागीदारी और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस समेत बाहरी स्रोतों से पैसा हासिल करने का भी आरोप है। जार्ज सोरोस के बारे में स्पष्ट है कि वो देश में सरकार को अस्थिर करने का हरसंभव प्रयास और प्रयोग करते रहें हैं।ब्रेनवॉशिंग और कट्टरपंथ के लिए युवाओं को पाकिस्तान दूतावास में ले जाने और पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करना को सवाल खड़े किए गए हैं।
बीजेपी, ‘राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही एक वक्तव्य को लेकर उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट से है को अब गौरव गोगोई की पत्नी के संबंध पाकिस्तान की आईएसआई से निकलने पर जोरदार हमला कर रही है। राहुल गांधी और गौरव गोगोई पर भारत को कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं। राहुल द्वारा संसद में इस दिये वक्तव्य पर बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जबाब देते हुए काफी आलोचना की थी और देशविरोधी ताकतों को हरहाल में कुचलने की बात कही थी। अब भाजपा गौरव गोगोई की पत्नी को आईएसआई कनेक्शन को लेकर काग्रेस पर हमलावर है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जॉर्ज सोरोस के इकोसिस्टम के नेतृत्व में विदेशी शक्तियों ने 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है। काग्रेस नेता गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबोर्न के आईएसआई से संबंध हैं का आरोप इस कड़ी से जोडकर देख रही है कि गोगोई की पत्नी इस्लामाबाद में क्लाइमेट एंड नॉलेज डेवलपमेंट नेटवर्क (CDKN) में अली तौकीर शेख के अधीन काम करती थीं। अली तौकीर शेख पाकिस्तान के योजना आयोग के पूर्व सलाहकार हैं। और कथित तौर पर सुश्री कोलबोर्न के पास अभी भी ब्रिटिश नागरिकता है। कोलबर्न 12 बर्षो में अबतक भारतीय नागरिकता स्वीकार नहीं की है।
भाजपा ने गौरव गोगोई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्ष के उप नेता के महत्वपूर्ण पद पर बने रहने पर विशेष रूप से जब उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित बहुत संवेदनशील जानकारी तक पहुंच है। देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालता है। क्यों कांग्रेस पार्टी हमेशा पाकिस्तान और आईएसआई की सबसे अच्छी दोस्त बन जाती है जब भारत के खिलाफ साजिश करने की बात आती है?
कैबिनेट बैठक के बाद सरमा ने कहा कि DGP को एक व्यापक जांच करने का निर्देश दिया गया है। ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं ये गतिविधियां किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं हैं। साथ ही असम और पूरे भारत में शेख के सहयोगियों की पहचान की जा सके। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी के ISI कनेक्शन विवाद के बीच असम कैबिनेट ने सांसद या उनकी ब्रिटिश पत्नी के खिलाफ मामला न दर्ज करने का फैसला किया है। हालांकि DGP को पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।इधर, कांग्रेस की ओर से भी बेवजह झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने को लेकर भी कानूनी कार्रवाई की बात कही गयी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी रविवार को X पर लिखा- असम के CM और भाजपा ने मेरे सहयोगी गौरव गोगोई को बदनाम करने का अभियान शुरू किया है। यह चरित्र हनन का घटिया रूप है।
इस आरोप पर लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने ‘हास्यास्पद और मनोरंजक’ बताकर खारिज तो कर दिया। गोगोई ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे ‘निराधार’ आरोप इसलिए लगाए हैं, क्योंकि उसके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।आरोपों का जवाब देते हुए फिल्मी स्टाइल में गोगोई ने कहा कि अगर मेरी पत्नी ISI की एजेंट है तो मैं रॉ का एजेंट हूं। अगर ये राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप भर है तो भी इस गंभीर मुद्दे पर जांच होनी चाहिए और अगर गलत आरोप है तो आरोप लगाने वालों पर भी सजा तय होनी चाहिए। पर यह बेहद चिंताजनक है क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है । राष्ट्र पारदर्शिता और सच्चाई जानने का हकदार है।