बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनांक 26.02.2025 को बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा नालंदा जिला के टॉप 10 वांछित कुख्यात अपराधी काजल कुमार उर्फ कैला को गिरफ्तार किया गया। काजल कुमार उर्फ कैला, जो विश्वनाथ यादव के पुत्र हैं और बुधन तली, थाना कल्पा, जिला जहानाबाद के निवासी हैं, को नूरसराय (नालंदा) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी नालंदा थाना कांड संख्या 403/24, दिनांक 07.09.2024, धारा 127(2)/309(4) बी.एन.एस. के तहत की गई।
उल्लेखनीय है कि इस अपराधी ने 06.09.2024 को नूरसराय थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर का अपहरण किया और ट्रक के साथ हिंदुस्तान लीवर का करीब 30 लाख रुपये का सामान लूट लिया। अपराधी ने ट्रक ड्राइवर के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे हाथ, पैर एवं मुँह बांधकर सड़क के किनारे फेंक दिया।
काजल कुमार उर्फ कैला के विरूद्ध नालंदा एवं जहानाबाद जिले के विभिन्न थानों में लूट और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने एस.टी.एफ. की इस सफलता की सराहना की है और कहा है कि इस गिरफ्तारी से अपराधियों के खिलाफ बिहार में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि कानून-व्यवस्था में सुधार हो सके।