पटना, 7 अप्रैल 2025: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-III) के तहत वर्ष 2024-25 के लिए 367.94 करोड़ रुपये की नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन योजनाओं के अंतर्गत राज्य में पांच नई सड़कों के साथ-साथ 103 पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण इलाकों को एक मजबूत और टिकाऊ सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा। यह पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य की सड़कों को दुरुस्त करने के संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
निविदा प्रक्रिया शुरू, एजेंसियों से प्रस्ताव आमंत्रित:
इन परियोजनाओं के तहत कुल 33.65 किलोमीटर लंबी सड़कों और 3891.17 मीटर लंबे पुलों का निर्माण किया जाएगा। इस स्वीकृत राशि में से 214 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा और 153.94 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। इन महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और इच्छुक निर्माण एजेंसियों से 5 मई तक अपने प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, बिहार सरकार को वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 138 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त हुई है। राज्य सरकार इसमें 92 करोड़ रुपये का अपना अंशदान भी मिलाएगी, जिससे कुल 230 करोड़ रुपये की राशि ग्रामीण सड़कों के आवधिक अनुरक्षण (पिरियोडिक मेंटेनेंस) पर खर्च की जाएगी। यह रखरखाव कार्य उन सड़कों पर किया जाएगा जिनकी पांच वर्षीय अनुरक्षण अवधि पूरी हो चुकी है।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य:
ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक गांव को मजबूत, सुरक्षित और सभी मौसमों में उपयोगी सड़कों से जोड़ना है। विभाग ने जानकारी दी है कि योजनाओं के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही इन परियोजनाओं पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी”