न्यूज़ डेस्क : भागलपुर में शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे नवगछिया थाना अंतर्गत एक अनियंत्रित महिंद्रा थार तेज रफ्तार में एसपी आवास की चारदीवारी को तोड़ते हुए अंदर घुस गई।नवगछिया बस स्टैंड के समीप एनएच-31 पर लगे करीब 32 फीट लंबे लोहे के डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एसपी आवास की चारदीवारी से जा टकराई। रफ्तार इतनी अधिक थी कि वाहन चारदीवारी को तोड़ते हुए अंदर तक घुस गया।
वाहन चला रहे युवक की पहचान गुड्डू कुमार, पिता गोवर्धन प्रसाद शाह, के रूप में हुई है। वहीं, उनके साथ बैठे दूसरे युवक की पहचान रोशन कुमार, पिता बुच्ची साह, के रूप में की गई है। दोनों रंगरा थाना अंतर्गत साहू टोला, भवानीपुर के निवासी हैं। इस घटना से सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद एयरबैग खुलने से दोनों को चोट नहीं आई। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है।