कई बड़े सौगातों की बाट जोह रहा भागलपुर

Subscribe & Share

संजय कुमार विनीत : दिल्ली में अप्रत्याशित जीत के बाद बिहार साधने प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार में भागलपुर से ही देश के किसानों को जहाँ किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी करेंगे, वहीं भागलपुर को विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, बंदे भारत ट्रेन, कई महत्वपूर्ण सड़कें सहित सिल्क उद्योग के जिर्णोद्धार सहित कई सौगात मिलने की बात प्रस्तावित कही जा रही है।

केंद्र सरकार के एजेंडे में किसान कल्याण शुरू से रहा है। भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री किसानों की खुशहाली, समृद्धि एवं कल्याण पर भी चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार से पहली बार राज्य के 82 लाख सहित पूरे देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस जनसभा में भागलपुर के अलावा नवगछिया, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, लखीसराय, शेखपुरा, अररिया, जमुई व मुंगेर कुल 12 जिले के तीन लाख किसान शामिल होने की बात सामने आ रही है। इसके लिए एनडीए द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। किसानों को घर-घर जाकर एनडीए के कार्यकर्ता आमंत्रित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे और हवाई अड्डा पर आयोजित होनेवाले समारोह में जनता को संबोधित करेंगे। इसे लेकर भागलपुर को काफी उम्मीदें हैं। चुनावी बर्ष होने के कारण
एनडीए की ओर से भी प्रयास है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार फतह के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो। दिल्ली बिधानसभा चुनाव में पुर्वाचलियों का जो साथ एनडीए को मिला, उसके लिए भी आभार व्यक्त कर पुर्वाचलियों के लिए सौगात देकर बिहार में होने वाले चुनाव के लिए साधना भी जरूरी है।

प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जो तैयारियां दिख रही है और मुख्यालय जो प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं, उससे विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास, भागलपुर को पटना – भागलपुर- देवघर वंदे भारत ट्रेन, मक्का एवं केला रिसर्च सेंटर की स्थापना, बरारी से सबौर तक 10 किलोमीटर लंबा तटबंध, सुलतानगंज से देवघर तक 98.865 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क, और सिल्क उद्योग के जिर्णोद्धार को लेकर घोषणा की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe