संजय कुमार विनीत : बिहार से सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सुखोई-30 MKI से भरी ऐतिहासिक उड़ान भरकर 22 हजार फीट की ऊंचाई पर 52 मिनट तक हवाई करतब दिखाया। बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 में सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर अपनी एविएशन स्किल का शानदार प्रदर्शन किया। राजीव प्रताप रूडी पहले सांसद नेता हैं, जिन्हें फाईटर जेट उड़ाने का गौरव प्राप्त है।
बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 में सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर अपनी एविएशन स्किल का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बुधवार को भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक फाइटर जेट सुखोई-30 MKI को उड़ाया और 22,000 फीट की ऊंचाई पर 52 मिनट तक रोमांचक हवाई करतब दिखाए. इस दौरान उनके साथ विंग कमांडर परमिंदर चहल भी मौजूद थे।
यह पहली बार नहीं है जब राजीव प्रताप रूडी ने किसी हाई-एंड विमान को उड़ाया हो। वे पहले भी बेंगलुरु में राफेल फाइटर जेट उड़ा चुके हैं।इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान पहली फ्लाइट भी रूडी ने ही उड़ाई थी। राजीव प्रताप रूडी ने यह भी कहा, “बिहार का एक नेता ऐसा भी है, जो फाइटर जेट उड़ाता है। यह मेरे लिए एक अलग पहचान है और मुझे इस पर गर्व है।” गौरतलब है कि 50 साल की उम्र में पायलट लाइसेंस लेने वाले रूडी दुनिया के गिने-चुने नेताओं में शामिल हैं, जो इतने बड़े विमान खुद उड़ाते हैं।
राजीव प्रताप रूडी ने एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना की मशहूर “सूर्य किरण एरोबैटिक टीम” का प्रदर्शन भी देखा।उन्होंने घोषणा की कि “बिहार में इस टीम को आमंत्रित करने की योजना है, जिससे युवाओं को वायुसेना की ताकत और कौशल को करीब से देखने का अवसर मिलेगा।”