बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) द्वारा दी गई सूचना के अनुसार दिनांक 22.02.2025 को बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा गया जिले के अपराधी शम्भु यादव (पिता – चन्दर यादव, निवासी – तरवाडीह, थाना मैगरा, जिला गया) को गया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मैगरा थाना में कांड संख्या 72/24 दिनांक 01.09.2024 के तहत धारा 126(2)/ 115(2)/118(1)/117(2)/109/3(5) बी.एन.एस. और 25(1-बी)ए/26/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामले दर्ज थे।
यह गिरफ्तारी एस.टी.एफ. की टीम ने छापामारी करके की। गिरफ्तार अपराधी पर गया और चतरा (झारखंड) जिले के विभिन्न थानों में हत्या और आम्र्स एक्ट सहित कई अन्य गंभीर अपराधों के आरोप हैं।
इस कार्रवाई से यह सिद्ध होता है कि बिहार पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और राज्य में अपराध नियंत्रण हेतु अपने प्रयासों को और मजबूत कर रही है।