बिहार में 7 बीजेपी विधायक मंत्रीमंडल में शामिल

Subscribe & Share

न्यूज़ डेस्क : नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मंत्रीमंडल का विस्तार 11 महीनों से लंबित था। बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मिलने के बाद इसकी सहमति बनी और बीजेपी के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसी के साथ बिहार में 36 मंत्रियों का कोटा भी पूरा हो गया है। खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू के एक भी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला। क्योंकि दलगत स्थिति के अनुसार जदयू के 13 विधायक मंत्रीमंडल में पहले से शामिल हैं।

कौन-कौन बना मंत्री?

  1. संजय सरावगी (दरभंगा से बीजेपी विधायक)
  2. सुनील कुमार (बिहारशरीफ से बीजेपी विधायक)
  3. जीवेश कुमार (जाले से बीजेपी विधायक)
  4. राजू सिंह (साहेबगंज से बीजेपी विधायक)
  5. मोती लाल प्रसाद (रीगा से बीजेपी विधायक)
  6. कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर से बीजेपी विधायक)
  7. विजय मंडल (सिकटी से बीजेपी विधायक)
× Subscribe