आरा रेलवे स्टेशन पर फायरिंग में तीन लोगों की गई जान

Subscribe & Share

आरा : [25.03.2025] : आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की शाम घटी यह घटना प्रेम प्रसंग की बताई जा रही है। एक सिरफिरे आशिक ने युवती समेत दो को गोली मार कर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मार ली। मृतकों में आरा नवादा थाना के गोढ़ना रोड निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार और 18 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयूषी कुमारी तथा उदवंतनगर थाना के असनी गांव निवासी शत्रुध्न सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह शामिल है। मृतक पिता-पुत्री का भेंलाई रोड में भी मकान है।

बताया जाता है कि युवती दिल्ली में रहकर एमबीए की पढ़ाई करती थी। छात्रा जिया उर्फ आयुषी दिल्ली जाने के लिए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर आई थी। पिता ट्रेन पर चढ़ाने के लिए साथ में आए थे। इसी बीच सिरफिरा आशिक प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच फुट ओवरब्रिज पर पहुंच गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवती और उसके करीबी को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही जिसके कारण अप एवं डाउन की ओर जाने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए अलग-अलग स्टेशन पर रोकदिया गया।  रेल थाना पुलिस आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो कारतूस व खोखा बरामद किया गया है।

घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। युवती समेत दो की गोली मारकर हत्या की गई है। तीनों को सिर में गोली लगी है।इसके बाद आरोपित ने खुद को गोली मार लिया है। मृतक के परिजन आ गए हैं। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

× Subscribe