बोकारो/पटना, 9 अप्रैल, 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निगमित कार्यालय ने एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी करते हुए यह घोषणा की है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर, 14 अप्रैल को बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के सभी इस्पात संयंत्रों और इकाइयों में अवकाश रहेगा। यह निर्णय भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के परिप्रेक्ष्य में लिया गया है।
सेल के अधीनस्थ सभी इस्पात संयंत्र, इकाइयां और समस्त कार्यालय, जिनमें संयंत्र, खदान और नगर क्षेत्र में स्थित प्रशासनिक कार्यालय शामिल हैं, 14 अप्रैल को बंद रहेंगे। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि उत्पादन इकाइयां और अन्य आवश्यक सेवाएं पूर्ववत कार्यरत रहेंगी ताकि उत्पादन प्रक्रिया और आवश्यक सेवाओं में कोई बाधा न आए।
सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी कर्मचारी को इस घोषित अवकाश के दिन कार्य पर बुलाया जाता है, तो चाहे उस दिन उसका साप्ताहिक अवकाश हो अथवा नहीं, उसे उस दिन कार्य करने के एवज में एक दिन की प्रतिपूरक छुट्टी प्राप्त करने की पात्रता होगी। इस प्रतिपूरक छुट्टी का लाभ कर्मचारी कैलेंडर वर्ष में दो महीने के भीतर ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, जिन कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टी 14 अप्रैल को पड़ रही है और यदि उन्हें कार्य पर नहीं बुलाया जाता है, तो वे प्रतिपूरक छुट्टी के हकदार नहीं होंगे।
सेल के इस निर्णय से कर्मचारियों को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने का अवसर मिलेगा, जबकि उत्पादन और आवश्यक सेवाओं का निर्बाध संचालन भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”