बेगूसराय, 12.04.2025 : बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम और बेगूसराय जिला पुलिस ने आज दिनांक 12.04.2025 को एक संयुक्त कार्रवाई में बेगूसराय जिले के वांछित अपराधी मयंक कुमार और उसके पांच अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों को बेगूसराय जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार अपराधियों की सूची:
- मयंक कुमार, पिता-चंदन सिंह, साकिन-रामदीरी नकटी टोला, थाना-मटिहानी, जिला-बेगूसराय।
- किशन कुमार उर्फ कृष्णा कुमार, पिता-गुड्डू सिंह, साकिन-रामदीरी, थाना-नगर, जिला-बेगूसराय।
- राहुल कुमार, पिता-राजेश कुमार सिंह, साकिन-सर्वोदय नगर, थाना-नगर, जिला-बेगूसराय।
- सुमन कुमार, पिता-रविन्द्र सिंह, साकिन-रामदीरी भवानंदपुर, थाना-मटिहानी, जिला-बेगूसराय।
- रोहित कुमार, पिता-विजय सिंह, साकिन-रामदीरी महाजी, थाना-मटिहानी, जिला-बेगूसराय।
- अमित कुमार, पिता-सुभाष सिंह, साकिन-रामदीरी भवानंदपुर, थाना-मटिहानी, जिला-बेगूसराय।
इस संबंध में रतनपुर थाना में कांड संख्या 35/25, दिनांक 12.04.25, धारा 310(4)/317(5)/318(4)/338 बी०एन०एस० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
बरामदगी:
- देशी कट्टा: 03
- जिंदा कारतूस: 02
- मोटरसाइकिल: 01
उल्लेखनीय है कि उक्त सभी अपराधी बेगूसराय जिला के रतनपुर थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे, जिसे एस0टी0एफ0 की विशेष टीम और बेगूसराय जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विफल कर दिया और सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधी मयंक कुमार के विरुद्ध बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”