मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स ब्लड बैंक के लिए किया रक्तदान, लोगों से भी की अपील

Subscribe & Share

रांची: माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने आज अपने आवास पर राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ब्लड बैंक के लिए रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के लोगों से भी आगे आकर रक्तदान करने की अपील की, ताकि इस नेक कार्य से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके।

मुख्यमंत्री के इस प्रेरणादायक कदम के दौरान रिम्स के निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, रक्तकोष इंचार्ज डॉ सुषमा और ब्लड बैंक के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री सोरेन ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक ऐसा पुनीत कार्य है जिससे किसी व्यक्ति को नया जीवन मिल सकता है। उन्होंने युवाओं और स्वस्थ नागरिकों से नियमित रूप से रक्तदान करने का आह्वान किया ताकि ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता बनी रहे और मरीजों को समय पर रक्त मिल सके।


Rajesh Mohan Sahay, Ranchi

× Subscribe