पटना – 15 अप्रैल, 2025: बिहार के डेयरी विकास की शीर्ष सहकारी संस्था, बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड), ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहली बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बोधगया के 19 प्रतिभाशाली प्रबंधन स्नातकों को अपने साथ जोड़ा है।
कॉम्फेड, जो ‘सुधा’ ब्रांड नाम से बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिदिन 14.45 लाख पशुपालक सदस्यों से संग्रहित 30 लाख लीटर दूध और विभिन्न दुग्ध उत्पादों का विपणन करता है। यह देश की तीसरी सबसे बड़ी सहकारी संस्था है जिसने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी पहचान बनाई है। वर्तमान में, सुधा ब्रांड के टीन पैक गुलाब जामुन कनाडा और घी अमेरिका के बाजारों में भेजे जा रहे हैं, जिससे कॉम्फेड से जुड़े दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि हो रही है।
अपनी स्थापना से ही दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक समृद्धि के लिए कार्यरत कॉम्फेड वर्तमान में उन्हें प्रतिवर्ष 3000 करोड़ रुपये दूध के मूल्य के रूप में प्रदान करता है। अपने व्यापार को और विस्तार देने के उद्देश्य से, कॉम्फेड ने पहली बार IIM बोधगया से 19 प्रबंधन स्नातकों का चयन कर उन्हें नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (CIMP) से 05, विकास प्रबंधन संस्थान पटना से 01, एल. एन. मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना से 06 और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटिंग, पटना से 19 कनिष्ठ लेखा कार्यपालकों का भी चयन किया गया है। अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से भी चयन की प्रक्रिया जारी है।
वर्तमान में, कॉम्फेड प्रत्यक्ष रूप से लगभग 4000 और अप्रत्यक्ष रूप से 40,000 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है। अगले पांच वर्षों में इस संख्या को बढ़ाकर प्रत्यक्ष रूप से 12000 और अप्रत्यक्ष रूप से 1,20,000 करने का लक्ष्य है, जिससे कॉम्फेड का वर्तमान 5500 करोड़ रुपये का व्यापार बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा, कॉम्फेड का लक्ष्य अपने ब्रांड ‘सुधा’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और कनाडा के अतिरिक्त दक्षिण पूर्वी एशियाई, अरब और दक्षिण अफ्रीका के देशों में भी विपणित करना है।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने इस अवसर पर कहा कि कॉम्फेड निरंतर अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ अपने विपणन क्षेत्र का विस्तार कर रहा है, जिससे कॉम्फेड के वार्षिक व्यापार में लगातार वृद्धि हो रही है और इससे जुड़े किसानों की आय में भी वृद्धि हो रही है। कॉम्फेड ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ नए उत्पाद जैसे अनरसा, गाय का घी, थर्मो पैक पेड़ा, थर्मो पैक पनीर और मिष्टी दोई बाजार में उतारे हैं। प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, कॉम्फेड ने पहली बार IIM बोधगया से 19 प्रबंधन स्नातकों का चयन किया है और अन्य संस्थानों से भी नए अभ्यर्थियों का चयन जारी है।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”