रोहतास, 15 अप्रैल, 2025 – रोहतास पुलिस ने चेनारी थाना कांड संख्या-151/25, दिनांक-13.04.2025, धारा-303(2)/3(5) बी०एन०एस० के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गुप्ताधाम मंदिर से चोरी गई चार मूर्तियों को बरामद कर लिया है और इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
दिनांक 12/13.04.2025 की रात्रि में गुप्ताधाम मंदिर में रखी चार प्राचीन मूर्तियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थीं। इस संबंध में गुप्ताधाम मंदिर के पुजारी राजबली सिंह द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुजारी ने अपनी शिकायत में रवि पासवान, पिता छोटे लाल पासवान; ज्वाला पासवान, पिता अवधेश पासवान; और काजू शर्मा, पिता रामप्यारे शर्मा, सभी साकिन उगहनी, थाना चेनारी, जिला रोहतास को इस घटना में संलिप्त होने का संदेह व्यक्त किया था।
पुलिस कार्रवाई एवं बरामदगी:
घटना के उद्भेदन और चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष चेनारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में तकनीकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई के सदस्यों को भी शामिल किया गया था।
गठित टीम द्वारा संदिग्ध ज्वाला पासवान एवं काजू शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस चोरी में उनके अलावा रवि पासवान भी शामिल था। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने दिनांक 12.04.2025 की रात्रि में गुप्ताधाम मंदिर से चार मूर्तियां चुराकर चंदन कुमार उर्फ नंदलाल, पिता केशव सेठ, और छोटे लाल कुमार, पिता सुरेश राम, दोनों साकिन तेलारी, थाना चेनारी, जिला रोहतास को बेच दी हैं।
सूचना के आधार पर गठित टीम ने चंदन कुमार एवं छोटे लाल कुमार के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने निम्नलिखित मूर्तियां बरामद कीं:
- एक पीले रंग की धातु की बनी करीब 10 इंच की कालीजी की मूर्ति।
- पीले रंग की धातु की बनी हुई करीब एक फीट की लक्ष्मीजी की मूर्ति।
- पीले रंग की धातु की बनी हुई करीब एक फीट की दुर्गाजी की मूर्ति।
- पीले रंग की धातु की बनी हुई करीब एक फीट की पंचमुखी गणेश जी की मूर्ति।
चोरी की मूर्तियां खरीदने के आरोप में चंदन कुमार एवं छोटे लाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष बचे अभियुक्त रवि पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पताः-
- ज्वाला पासवान, पिता अवधेश पासवान, साकिन उगहनी, थाना चेनारी, जिला रोहतास।
- काजू शर्मा, पिता रामप्यारे शर्मा, साकिन उगहनी, थाना चेनारी, जिला रोहतास।
- चंदन कुमार उर्फ नंदलाल, पिता केशव सेठ, साकिन तेलारी, थाना चेनारी, जिला रोहतास।
- छोटे लाल कुमार, पिता सुरेश राम, साकिन तेलारी, थाना चेनारी, जिला रोहतास।
बरामद सामानः-
- एक पीले रंग की धातु की बनी करीब 10 इंच की कालीजी की मूर्ति।
- पीले रंग की धातु की बनी हुई करीब एक फीट की लक्ष्मीजी की मूर्ति।
- पीले रंग की धातु की बनी हुई करीब एक फीट की दुर्गाजी की मूर्ति।
- पीले रंग की धातु की बनी हुई करीब एक फीट की पंचमुखी गणेश जी की मूर्ति।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”