इंफाल, मणिपुर, 20 अप्रैल, 2025 – मणिपुर में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित हो रहे 68वीं स्कूली नेशनल गेम फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक और बालिका दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में, बालक टीम ने उत्तर प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से पराजित किया। इस जीत में रोहित हेमराम और विशाल महतो ने एक-एक गोल का योगदान दिया।
वहीं, बालिका वर्ग ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की टीम को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस एकतरफा मुकाबले में रीना कुमारी ने दो गोल किए, जबकि पूजा कुमारी ने एक गोल दागा।
सेमीफाइनल में अब झारखंड की बालक टीम का मुकाबला मेजबान मणिपुर से होगा, जो निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण भिड़ंत होगी। बालिका वर्ग में झारखंड की टीम तमिलनाडु के साथ फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी।
इस उपलब्धि में टीम के कोच जितेंद्र कच्छप और बिंदु कुजूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया है। मैनेजर की भूमिका अमित टोप्पो ने निभाई, जबकि लीना सोरेन भी टीम के साथ हैं। टीम के HOD के रूप में बिंदेश्वर महतो दल का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
झारखंड की दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने से राज्य में खेल प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल है और सभी को उम्मीद है कि टीमें फाइनल में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखेंगी।
Rajesh Mohan Sahay