अवैध प्रेम और खूनी साजिश: देवर-भाभी ने मिलकर सुपारी देकर करवाई बड़े भाई की हत्या

Subscribe & Share

सासाराम, 11 मई: बिहार के सासाराम जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में पिछले सप्ताह हुए चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पूछताछ में अवैध प्रेम संबंध और खूनी साजिश का चौंकाने वाला सच सामने आया है।

सासाराम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 32 वर्षीय मृतक अभिनंदन पासवान की हत्या की साजिश उसकी पत्नी रविता कुमारी और छोटे भाई अभिमन्यु पासवान ने मिलकर रची थी। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटना की सुबह अभिमन्यु का तिलक समारोह होने वाला था। अभिमन्यु इस शादी से खुश नहीं था, जबकि मृतक अभिनंदन चाहता था कि उसके छोटे भाई की शादी हो जाए, ताकि उसकी पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध समाप्त हो सके। लेकिन नाजायज रिश्ते और अंधे प्रेम में डूबी पत्नी रविता कुमारी और भाई अभिमन्यु कुमार ने मिलकर अभिनंदन की हत्या की योजना बना डाली।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान चोरकप गांव के निखिल कुमार उर्फ निखिल सरकार के रूप में हुई है, जिसने साजिश में साथ दिया था। इसके अलावा, गोली मारकर हत्या को अंजाम देने वाले दो अपराधी काराकाट थाना क्षेत्र के इटवा निवासी आनंद शर्मा का पुत्र अंकित कुमार शर्मा और रंगीला साहू का पुत्र विकास कुमार हैं।

एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी और भाई ने इन दोनों अपराधियों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, एक ऑल्टो कार, एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि एएसपी कोटा किरण के नेतृत्व में मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस हत्याकांड का खुलासा किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह तिलौथू थाने के चौकीदार अवधेश पासवान के 32 वर्षीय पुत्र अभिनंदन पासवान की आधी रात नींद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन ही उनके छोटे भाई अभिमन्यु का तिलक होने वाला था। देवर के प्रेम में अंधी भाभी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रचकर पांचों आरोपियों के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। इस घटना के खुलासे के बाद स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।


Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher

Go to HOME for Latest News
Join us our WhatsApp Channel for News Updates