बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: लखीसराय जिला का वांछित नक्सली अजीत कुमार दास गिरफ्तार

Subscribe & Share

पटना, 10 अप्रैल, 2025: बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने आज एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए लखीसराय जिले के एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की विशेष टीम ने आज दिनांक 10.04.2025 को छापेमारी कर लखीसराय जिला के पीरीबाजार थाना क्षेत्र से नक्सली अजीत कुमार दास, पिता स्वर्गीय भदई दास, साकिन बरियारपुर, थाना पीरीबाजार, जिला लखीसराय को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पीरीबाजार थाना कांड संख्या 108/17 दिनांक 14.11.17 धारा 387 भा.द.वि. एवं 10/13/16 यूएपी एक्ट के तहत की गई है।

उक्त नक्सली के विरुद्ध लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना में नक्सल कांडों के साथ-साथ रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। एसटीएफ द्वारा इस वांछित नक्सली की गिरफ्तारी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

× Subscribe