पटना, 10 अप्रैल, 2025 – बिहार के आठ जिलों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा गुरुवार को जारी अद्यतन बयान के अनुसार, इन जिलों में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है।
बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में 13 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी, लेकिन गुरुवार तक यह आंकड़ा बढ़कर 22 पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।
सीएमओ के बयान के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेगूसराय और दरभंगा में सर्वाधिक पांच-पांच लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मधुबनी में चार, समस्तीपुर और सहरसा में दो-दो, औरंगाबाद में दो तथा लखीसराय और गया में एक-एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
आकाशीय बिजली के कारण राज्य में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। मधुबनी जिले में वाचस्पति नाथ महादेव मंदिर का शिखर बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, सहरसा जिले में एक ताड़ का हरा पेड़ भी बिजली गिरने के बाद जल गया।
राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और प्रभावित जिलों में राहत कार्य जारी है।