बिहार पुलिस ने अश्लील भोजपुरी गानों पर कड़ा रुख अपनाया, कार्रवाई की तैयारी

Subscribe & Share

पटना। भोजपुरी के अश्लील व द्विअर्थी गानों के खिलाफ बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के सख्त निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। बिहार पुलिस अश्लील गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके तहत पुलिस ने पहले ही फरमान जारी किया है कि अश्लील गाना बजाने वालों पर कार्रवाई होगी, उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इसी को लेकर बिहार पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ कैसे शिकायत करें इसे लेकर भी जागरूक किया गया है।

बुधवार को बिहार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा है। इसमें लिखा गया है कि बस, ऑटो, सार्वजनिक जगहों या सार्वजनिक समाराहों में कहीं भी, कभी भी अश्लील या दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गाने न बजाएं। ऐसे गाने बजाना कानूनन अपराध है। इसमें एक पोस्टर द्वारा यह भी कहा गया है कि ना बजाना, गंदे बोल या धुन भद्दी, अन्यथा बिहार पुलिस कार्रवाई करेगी पक्की। इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

बिहार पुलिस के इस ताजा पोस्ट पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसके कंटेन्ट के जानकार तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने कमेन्ट में कई सवाल किए हैं। ‘छपरा जिला’ नामक एक यूजर ने पूछा है कि ‘क्या आपने जदयू विधायक पर कोई कार्यवाही किया?’ इस पर बिहार पुलिस की ओर से जवाब में कहा गया है कि जांच एवं आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु संबंधित जिला को सूचित किया गया है।

होली को लेकर बिहार पुलिस के इस पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने पूछा है कि ‘कुछ लोगों को पता नहीं होता है अगर भद्दे गाने बज रहे हो लाउड तो किया करें? वह अपनी शिकायत किस तरह से दर्ज कर सकते हैं ताकि उनकी गोपनीयता बनी रहे!!’ इस पर बिहार पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है कि ‘आप हमे ट्वीटर DM के माध्यम से सूचना साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी’ एक यूजर ने पूछा है कि ‘सरेआम मंच पर महिलाओं पर गाना के शैली अश्लील और भद्दी टिप्पणी करने वाले मंडल को क्यों नहीं गिरफ्तार करते आप?’ बिहार पुलिस की ओर से बताया गया है कि जांच एवं आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु संबंधित जिला को सूचित किया गया है। बहरहाल, सबका सवाल यही है कि पुलिस नेता या बड़े लोगों पर भी कार्रवाई करेगी या फिर आमलोगों पर ही पुलिस का दंड चलेगा।

होली में अश्लील और द्विअर्थी गाने बजाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद लोग इसपर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिहार पुलिस कभी भी नेता या बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं करती, अगर करती तो जदयू विधायक पर पुलिस का रंग चढ़ चुका होता। सबका सवाल यही है कि पुलिस नेता या बड़े लोगों पर भी कार्रवाई करेगी या फिर आमलोगों पर ही पुलिस का दंड चलेगा।

× Subscribe